Kaushalya Choudhary Biography in Hindi सीधी मारवाड़ी-कौशल्या चौधरी का जीवन परिचय –
Jago tum

Kaushalya Choudhary Biography in Hindi सीधी मारवाड़ी-कौशल्या चौधरी का जीवन परिचय –

“अंग्रेजी मने आवे कोनी और ना हिंदी रो घणो ज्ञान, मारवाड़ री रेवण वाली, मारवाड़ ही म्हारी पहचान” लाइन से अपने सभी वीडियो की शुरुआत करने वाली कौशल्या चौधरी को तो आज मारवाड़ में ही नहीं अपितु पुरे राजस्थान में लगभग सभी लोग जानते है कौशल्या जी का YouTube पर एक चैनल है Sidhi Marwadi जिस पर ये राजस्थानी व्यंजनों की रेसिपी के वीडियो बनाकर डालते है इनके इस YouTube चैनल पर 1.1 मिलियन सब्सक्राइबर है।
 
Kaushalya Choudhary Biography in Hindi सीधी मारवाड़ी-कौशल्या चौधरी का जीवन परिचय –

Jaago Tum Digital Desk नई दिल्ली- “अंग्रेजी मने आवे कोनी और ना हिंदी रो घणो ज्ञान, मारवाड़ री रेवण वाली, मारवाड़ ही म्हारी पहचान” लाइन से अपने सभी वीडियो की शुरुआत करने वाली कौशल्या चौधरी को तो आज मारवाड़ में ही नहीं अपितु पुरे राजस्थान में लगभग सभी लोग जानते है कौशल्या जी का YouTube पर एक चैनल है Sidhi Marwadi जिस पर ये राजस्थानी व्यंजनों की रेसिपी के वीडियो बनाकर डालते है इनके इस YouTube चैनल पर 1.1 मिलियन सब्सक्राइबर है।

WhatsApp Group Join Now

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कौशल्या चौधरी के जीवन परिचय के बारे में, हम इस पोस्ट में आपको Kaushalya Choudhary Biography, Jivani, Family, Education, CareerYouTube Income की शुरूआत के बारे में इस पोस्ट में आपको बताएंगे।

कौशल्या चौधरी जीवन परिचय

“अंग्रेजी मने आवे कोनी, और ना हिंदी रो घणो ज्ञान, मारवाड़ री रेवन वारी, मारवाड़ ही महरि पहचान” लाइन से अपने सभी वीडियो की शुरुआत करने वाली कौशल्या चौधरी आज राजस्थानी व्यंजनों की रेसिपी के मामले में में YouTube पर बहुत ही कम समय में लाखों सब्सक्राइबर बना लिये।

कौशल्या चौधरी का अपना एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है सीधी मारवाड़ी इस चैनल पर यह राजस्थानी व्यंजनों के बारे में बताते हैं तथा इन व्यंजनों के साथ ये अपने वीडियो में राजस्थानी बोली संस्कृति की मिठास भी बनाए रखती है।    

बहुत ही कम समय में YouTube पर बहुत ही तेजी से उभरता हुआ, इनका यूट्यूब चैनल सीधी मारवाड़ी कुछ दिनों में लाखों सब्सक्राइब भर हासिल कर लिये तथा इन्होंने अपनी वीडियो राजस्थानी वेशभूषा और राजस्थानी भाषा में बनाने शुरू किए, जिस कारण इन्हें अपने वीडियोस को जल्दी से लोगों तक पहुंचने में मदद मिली, लोगों ने भी उनके वीडियोस को काफी पसंद किया 

आज  Kaushalya Choudhary के चैनल पर 11 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइब है तथा उनका एक और दूसरा भी चैनल है जिस पर ढाई लाख से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुके हैं अपने चैनल पर भारतीय रेसिपी से रिलेटेड वीडियोस डालते हैं जिसमें इनके सीधी मारवाड़ी यूट्यूब चैनल पर राजस्थानी रेसिपी के वीडियोस बनते हैं जिसमें यह राजस्थानी व्यंजनों के बारे में जानकारी देती है उनको किस तरीके से स्वादिष्ट भोजन के रूप में मनाया जाता है इसके बारे में बताया जाता है।

राजस्थानी व्यंजनों को बनाने का एक अलग ही तरीका होता है जिसके बारे में कौशल्या चौधरी अपने यूट्यूब चैनल से लोगों को बड़े ही आसानी से उस व्यंजन को बनाने के तरीके बता देती है जो कि हर कोई ऐसा नहीं कर पाता, इनके बताने की कला इतनी शानदार है कि जब भी कोई व्यक्ति इन के वीडियोस को एक बार देख ले, तो वह दूसरी बार बिना किसी से पूछे बना सकता है और जो सभी व्यंजनों में देखने को मिलता है ।

कौशल्या चौधरी एक सामाजिक कार्यकर्ता है उन्होंने समाज के लिए कई सारे काम किए हैं लोगों की मदद करना इनका सबसे बड़ा स्वभाव है यह हमेशा लोगों के लिए परोपकार के कार्य करती आ रही है कोराना काल के समय में भी  Kaushalya Choudhary ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का चेक भी दिया था उन्होंने अपनी जन्मदिन पर अपने आसपास भूखे लोगों को भोजन भी करवाया था।

कौशल्या चौधरी ने अपने गांव में विकास के भी कई कार्य करवाए, जिसमें कई बार यह वृक्षारोपण जैसे कामों को करते हुए भी देखी गई हैं इन्होंने अपने लिए ही नहीं बल्कि राष्ट्र के लिए भी बहुत सारे कार्य किए हैं हमेशा से यह उन लोगों को प्रोत्साहित करती है जो लोग कुछ बड़ा करना चाहते हैं।