HPCS Exam Results 203: ट्रैक्टर चलाने का शौक पूर्व फौजी की बेटी निशा बनीं SDM

किसान होने के नाते राजबीर अपनी बेटी से उम्मीद कर रहे हैं कि वो अधिकारी बनने के बाद किसानों की समस्याओं को समझे और ऑफिस की बजाए किसानों के बीच जाकर समाधान करे, किसानों को सही राह दिखाए. उनका कहना है

भिवानी के लोहारू में फरटिया ताल गांव की बेटी निशा श्योराण ने HCS की परीक्षा में 17वां

ख़ास और बड़ी बात ये है कि निशा पढ़ाई के साथ घर व खेत का काम भी खूब करती हैं|

नौकरी के दौरान निशा की माँ भी आमतौर पर उसके पिता के साथ रही

निशा श्योराण का कहना है कि खेतीबाड़ी उनके परिवार का पुश्तैनी काम है. इसलिए वो भी खेतों में

निशा अपनी नियुक्ति पर बहुत खुश हैं और बता रही है कि चयन के बाद पहली कॉल पर यक़ीन नहीं हुआ